Inkhabar | 14-Jan-2021 20:15
Nora Fatehi Video : नोरा फतेही का रॉयल लुक हुआ वायरल, शाइनिंग कफ्तान ड्रेस में जीता फैंस का दिल
Nora Fatehi Video :नोरा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नोरा शाइनिंग कफ्तान ड्रेस में नजर आ रही है. नोरा इन दिनों दुबई में हैं और वहां खूब एन्जॉय कर रही है. इस दौरान नोरा ने कफ्तान ड्रेस में एक वीडियो बनया जो अब इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है.