Aajtak | 26-Mar-2023 15:40
'वो पैसे बचाने के लिए वॉल्यूम कम कर देते हैं...' कब्जा के फ्लॉप होने पर बोले डायरेक्टर
कन्नड़ स्टार उपेन्द्र की फिल्म 'कब्जा' 17 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. पिछले साल कन्नड़ इंडस्ट्री से निकली पैन हिंदी हिट्स को देखते हुए, 'कब्जा' को 5 भाषाओं में रिलीज किया गया. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का हाल बहुत बुरा हो चुका है. अब 'कब्जा' के डायरेक्टर ने इस हालत का दोष थिएटर्स मालिकों को दिया है.