Jagran | 25-Feb-2023 00:25
Mashooq Song: विवेक ओबेरॉय का 'माशूक' सॉन्ग जल्द होने वाला है रिलीज, इस डायरेक्टर की बेटी संग करेंगे रोमांस
माशूक गाने को बॉलीवुड के एक्टर शेखर सुमन के बेटे एक्टर अध्ययन सुमन ने डायरेक्ट किया है। बतौर डायरेक्टर अध्ययन ने माशूक के जरिए अपने करियर की शुरुआत की है। इस बात की जानकारी खुद अध्ययन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। उन्होंने माशूक का पोस्टर शेयर किया है।