Jagran | 24-Nov-2022 17:40
Anupam Kher की 'द सिग्नेचर' विक्रम गोखले की मराठी फिल्म का है रीमेक, 12 दिनों पहले भेजा था यह वीडियो संदेश
आपको बता दें कि विक्रम गोखले ने दर्जनों हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम भूल भुलैया मिशन मंगल दिल से दे दना दन हिचकी निकम्मा अग्निपथ विक्रम बेताल जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाया है।