Jagran | 07-Feb-2023 16:15
Kiara-Sidharth: सिद्धार्थ संग शादी के बाद कियारा को मिलेंगी एक खूबसूरत फैमिली, ऐसा है एक्ट्रेस का ससुराल
Sidharth Malhotra And Kiara Advani Wedding सिद्धार्थ मलहोत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी के शाही अंदाज में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बीते दिन दोनों की मेहंदी और संगीत नाइट रखी गई थी जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है।