Jagran | 17-May-2022 17:45
Prithviraj: अक्षय कुमार की संयोगिता जब फंस गई थीं रेत के तूफान में, मानुषी छिल्लर ने बताई उस जानलेवा हादसे की कहानी
यशराज फिल्म्स की पहली ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज के एक हिस्से की शूटिंग जैसलमेर में की गई है वह भी थार रेगिस्तान के बीच में। आईएएनएस की खबर के अनुसार एक दिन शूटिंग के दौरान एक शक्तिशाली रेतीले तूफान के कारण क्रू को शूटिंग स्पॉट को तत्काल खाली करना पड़ा।