Aajtak | 06-Feb-2023 14:15
शाहरुख से फोन पर भी खड़े होकर बात करते हैं अनुराग कश्यप, बताया साथ क्यों नहीं किया काम 'पठान' ने ऑस्ट्रेलिया से US तक किया टॉप! ठंडे पड़े मिडल ईस्ट में डाली जान
इंडिया के सबसे बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक अनुराग कश्यप ने बताया है कि शाहरुख के साथ उनकी कितनी अच्छी बनती है. लेकिन कॉलेज का सीनियर होने के नाते वो शाहरुख का इतना सम्मान करते हैं कि उनका फोन रिसीव करने पर भी खड़े हो जाते हैं. अगर दोनों की इतनी अच्छी पहचान है तो साथ में फिल्म क्यों नहीं करते? अनुराग ने इसका भी जवाब दिया है.