Aajtak | 24-Mar-2023 16:25
आमिर बना रहे 3 इडियट्स का सीक्वल? करीना को मिली खबर, हुईं नाराज
करीना कपूर बॉलीवुड की गॉसिप क्वीन कही जाती हैं. वो घर पर हों या वेकेशन पर, उन्हें इंडस्ट्री में हो रही चीजों की सारी खबर रहती है. करीना कुछ वक्त के लिए छुट्टी मनाने बाहर गई थीं. इतने समय में आमिर खान ने '3 इडियट्स' के सीक्वल की तैयारी कर ली. अब एक्ट्रेस ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.