Jagran | 23-Nov-2022 14:20
IFFI Goa 2022: केवी विजयेंद्र के बाद अब मास्टर क्लास में अनुपम खेर सिखाएंगे युवाओं को एक्टिंग के गुर
IFFI Goa 2022 गोवा में आयोजित इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2022 में चौथे दिन कई मास्टरक्लास होने वाली है जिसमें से एक में अनुपम खेर युवा को एक्टिंग के गुर सीखाने वाले हैं। साथ ही बुधवार को महोत्सव में भारतीय क्लासिक फिल्मों की भी स्क्रीनिंग होगी।