Jagran | 27-Mar-2023 17:20
Bheed Box Office: अनुभव सिन्हा ने पूछा सवाल- 'रिव्यूज कमाल, फिर बॉक्स ऑफिस पर क्यों नहीं दिखा वो कमाल?'
Anubhav Sinha On Bheed Opening Collection भीड़ समसमायिक विषय पर बनी फिल्म है। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि पैनडेमिक के दौरान लॉकडाउन की कहानियां पर्दे पर देखने लोग जरूर जाएंगे मगर ऐसा हो नहीं सका। फिल्म ओपनिंग वीकेंड में विफल रही।