Jagran | 23-Nov-2022 22:00
Anupam Kher New Films: उड़िया फिल्म का हिंदी रीमेक प्रतिक्षा बनाएंगे अनुपम खेर, IFFI के मंच पर किया एलान
Anupam Kher New Films गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में अनुपम खेर में अपनी आगामी फिल्म प्रतिक्षा का एलान कर दिया है। ये फिल्म एक उड़िया फिल्म का हिंदी रीमेक है जो पिता-पुत्र की मार्मिक कहानी पर आधारित है।