Jagran | 16-Nov-2022 22:10
अचानक एयरपोर्ट पर विराट-अनुष्का से टकरा गए अनुपम खेर, बोले-जय हो
Anushka Sharma Virat Kohli अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बुधवार शाम अपनी बेटी के साथ उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में जा पहुंचे हैं। कहा जा रहा है ये कपल रामगढ़ में 3 दिन तक रहेगा। इस शहर से एक्ट्रेस का काफी पुराना नाता है।